Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरThousands Celebrate Kartik Purnima with Pilgrimage at India-Nepal Border

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कर्मीअलर्ट संदिग्धों पर नजर

भारत-नेपाल सीमा पर लीलाडिहवा और अजमा गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने कूड़ा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। मेले की सुरक्षा के लिए सिविल पुलिस और एसएसबी के जवानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 15 Nov 2024 04:45 PM
share Share

ककरहवा। भारत-नेपाल सीमा के लीलाडिहवा गांव व अजमा गांव बार्डर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या से भी अधिक कूड़ा नदी पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मेला को देखते हुए सिविल पुलिस व एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों के साथ नेपाल प्रहरी व एपीएफ जवानों के साथ इंडो-नेपाल सीमा पर अलर्ट रहे। अजमा हनुमान गढ़ी पर दो दिन लगने वाले मेले को लेकर सीमा पर बॉर्डर के सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त गश्त अभियान चला कर आम जन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। भारतीय व नेपाल सीमाओं के अंदर दोनो देशों के जवानों द्वारा सघन तलाशी व पेट्रोलिंग के निर्देश अधिकारियो द्वारा जवानों को दिए गए हैं। मोहाना थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी ककरहवा राकेश त्रिपाठी, 66वीं वाहिनी हरिवंशपुर कंपनी इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं नेपाल एपीएफ व प्रहरी सहित भारी संख्या में दोनों देश के आदि जवान बार्डर पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें