Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTension at Kapilvastu District Foundation Day Officials Visit Sparks Fear Among Local Leaders

कागजात सही करने में जुटे रहे प्रधान-कोटेदार

Siddhart-nagar News - कपिलवस्तु में जनपद स्थापना दिवस पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर की उपस्थिति से क्षेत्र के कोटेदार और प्रधान में डर का माहौल था। लोग अपनी हाजिरी और कागजों में सही करने में व्यस्त रहे। डीएम के जाने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on
कागजात सही करने में जुटे रहे प्रधान-कोटेदार

ककरहवा। कपिलवस्तु में रविवार को जनपद स्थापना दिवस कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में मौजूद डीएम डॉ. राजा गणपति आर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद किधर से गुजरेंगे यह कोटेदार, प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि पता नहीं था। इस डर में लोग हाजिरी से लेकर अंगूठा लगवाकर कागज सही करने में जुटे रहे। क्षेत्र के भुजौली, बूड़ा, खैराटी, सेमरी, झंगटी, बगही, दुल्हा सुमाली, दुल्हा खुर्द आदि गांव के कोटेदार व प्रधान डीएम के समक्ष अपने पक्ष में बोलने के लिए 15 से 20 करीबी लोगों को जुटा रखे थे, ताकि सवाल के जवाब में पक्ष में आवाज सुनाई दे। हालांकि डीएम कपिलवस्तु से पिपरसन गांव के लिए चले गए। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें