काली पट्टी बांधकर जताया यूपीएस का विरोध
बांसी तहसील क्षेत्र के माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों ने सोमवार को नई पेंशन योजना का विरोध किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया और यूपीएस योजना को अस्वीकार कर दिया। अटेवा के अध्यक्ष विजय...
बांसी। बांसी तहसील क्षेत्र के लगभग सभी माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में सोमवार को नई पेंशन योजना का शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि यूपीएस योजना किसी भी दशा में शिक्षक स्वीकार नहीं करेंगे। अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर विरोध कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अटेवा आनन्द कुमार शुक्ल ने कहा कि यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) शिक्षक कर्मचारियों के लिए पेंशन के नाम पर छलावा है। विभिन्न स्थानों पर विरोध करने वालों में बृजेश द्विवेदी, कल्पना, संजय कर पाठक, श्रीकृष्ण चौधरी, वीरेंद्र कुमार सक्सेना, मनीष कुमार दुबे, अंजना शर्मा, वकील अहमद खान, रघुवंश मणि पटेल ने काली पट्टी बांध कर अपने कार्यस्थल पर ही कर्त्तव्यों का निर्वहन किया। विरोध छह सितंबर तक चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।