Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरTeachers Meeting at Uska Bazaar Focuses on Student Attendance for Upcoming Exams

नैट और नैस परीक्षा में अभ्यास को लेकर सतर्कता जरूरी

उस्का बाजार में शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने नैट और नैस परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया। कक्षा चार से आठ के बच्चों को ओएमआर सीट पर अभ्यास कार्य कराने की आवश्यकता बताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 24 Nov 2024 02:48 AM
share Share

उस्का बाजार। कस्बा में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र उस्का बाजार पर शिक्षकों की बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि नैट और नैस परीक्षा में नामांकित सभी बच्चों को उपस्थित कराना है। इसके पूर्व कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को ओएमआर सीट पर अभ्यास कार्य कराना है। बच्चों को निर्धारित समय में निपुण बनाने के लिए उनकी उपस्थिति पर सर्वाधिक फोकस करना होगा। अकादमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी ने 29 और 30 नवंबर को आयोजित होने वाली नैट परीक्षा और नैस परीक्षा के साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, अजीजुर्रहमान, रामसेवक प्रसाद गुप्त, शैलेश साहनी, सुनैना गौंड़, प्रदीप कुमार, शब्बीर अहमद, मोहम्मद हनीफ, विभा सिंह, पूर्णिमा, अरुणिमा जायसवाल, प्रियंका मौर्या, रेनू सिंह, उमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें