Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTake the ticket to Siddharthnagar and get down to Naugarh railway station

टिकट लीजिए सिद्धार्थनगर का और उतरिए नौगढ़ रेलवे स्टेशन!

Siddhart-nagar News - अगर आपको रेलमार्ग से सिद्धार्थनगर जाना है तो टिकट यहां का जरूर मिलेगा, लेकिन उतरना होगा नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर। बात चौंकाती है न! ऐसा स्टेशन के नामकरण को लेकर चली उठापटक के कारण है। रेलवे बोर्ड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 15 Feb 2020 11:39 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपको रेलमार्ग से सिद्धार्थनगर जाना है तो टिकट यहां का जरूर मिलेगा, लेकिन उतरना होगा नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर। बात चौंकाती है न! ऐसा स्टेशन के नामकरण को लेकर चली उठापटक के कारण है। रेलवे बोर्ड ने कॉमर्शियल दस्तावेजों में नौगढ़ का नाम हटाकर सिद्धार्थनगर कर दिया है पर रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर अब भी नौगढ़ ही दर्ज है। पहले नौगढ़ रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर सिद्धार्थनगर लिख दिया गया था पर तीसरे दिन नाम मिटा दिया गया था।

नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर करने की मांग 1988 से ही शुरू हो गई थी, जब उसी साल 29 दिसंबर को बस्ती से काटकर इसे सिद्धार्थनगर जिला बनाया गया था। नौगढ़ रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है। यहां से देशी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु सड़क मार्ग से पहुंचते हैं। यहीं शाक्य गणराज्य भी था, जिसके अवशेष आज भी मौजूद हैं।

सिद्धार्थनगर जिला होने के बाद भी रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने से पहली बार आने वालों के बीच भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। नवंबर में रेलवे बोर्ड से नाम बदलने की मंजूरी मिल गई थी। राज्यपाल ने भी दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी कर नौगढ़ रेलवे का नाम सिद्धार्थनगर करने की मंजूरी दे दी थी। 29 जनवरी को नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर सिद्धार्थनगर नाम लिख दिया गया था पर पहली फरवरी को उस पर पेंट पोत दिया गया था। ऐसा करने के पीछे जिम्मेदारों का तर्क था कि कॉमर्शियल में नाम परिवर्तन नहीं होने से बोर्ड पर लिखा गया सिद्धार्थनगर नाम मिटा दिया गया है।

तीन दिन पहले रेलवे बोर्ड ने कॉमर्शियल दस्तावेजों में भी सिद्धार्थनगर कर दिया। इससे दो नामों की बाधा दूर हो गई और 14 फरवरी से सिद्धार्थनगर के नाम से टिकट मिलने लगा। सिद्धार्थनगर से टिकट मिलने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर नौगढ़ का ही बोर्ड लगा है जो अब सिद्धार्थनगर का टिकट लेकर आने वालों को भ्रम में तब तक डाले रहेगा जब तक प्लेटफार्म पर सिद्धार्थनगर नहीं लिख दिया जाता।

एसडीडीएन होगा कोड

सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कोड रेलवे बोर्ड ने एसडीडीएन अलॉट किया है। अब तहां कोड में नाम मिलेगा वहां एसडीडीएन ही लिखा होगा। इससे पूर्व जब नौगढ़ रेलवे स्टेशन था तब इसका कोड एनयूएच हुआ करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें