ड्यूटी से नदारद हड़ताली सीएचओ का मानदेय काटने का फरमान
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। निज संवाददाताआपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में हड़ताल पर सीएचओ, कार्रवाई के निर्देश पर विभाग में चुप्पी शीर्षक से एक सितंबर के अंक में प्
सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में हड़ताल पर सीएचओ, कार्रवाई के निर्देश पर विभाग में चुप्पी शीर्षक से एक सितंबर के अंक में प्रकाशित खबर का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया है। डीएम की सख्ती के बाद सीएमओ ने हड़ताली सीएचओ का मानदेय काटने का फरमान जारी कर दिया है। सीएमओ ने बिना छुट्टी अप्रूवल लखनऊ में आंदोलन कर रहे सीएचओ के बारे में ब्लॉकों से सूचना भी तलब की है।
दरअसल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ एएमएस एप पर हाजिरी लगाते हैं। इसमें कुछ सीएचओ ड्यूटी पहुंचे बिना हाजिरी दर्ज करने का तरकीब ढूंढ़ निकाले हैं। इसका खुलासा आए दिन उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में होता रहता है। यह जानकारी शासन तक पहुंचने पर हाजिरी एप एएमएस को आंख की रेटिना से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा एप को मानव संपदा एप से भी जोड़ा गया है ताकि सीएचओ कब ड्यूटी से नदारद हैं और कितनी छुट्टी लिए हैं इसकी आसानी से जानकारी हो सके। इस अपडेट एप पर सीएचओ को 14 अगस्त से हाजिरी लगाना था, बावजूद वह सभी एप का विरोध कर रहे हैं। जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात 269 समेत प्रदेश भर के सीएचओ ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कार्यों का बहिष्कार कर हड़ताल किए हैं। 30 अगस्त से सीएचओ चार मांगों को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोग्य मंदिर की सेवाएं ठप हो जाने से ग्रामीण अंचल के मरीजों-तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शासन ने सीएचओ के वापस कार्य पर न लौटने पर जिलाधिकारी व सीएमओ को एक्शन का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद भी विभागीय चुप्पी पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सवाल खड़े करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद सीएमओ ने जनपद के सभी 14 ब्लॉक के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए आंदोलनरत सीएचओ का 30 व 31 अगस्त का मानदेय काटने का निर्देश दिया है।
ब्लॉकों से मांगी गई रिपोर्ट
सीएमओ ने रविवार को ब्लॉकों से आंदोलनरत सीएचओ के संदर्भ में रिपोर्ट तलब की है। कई ब्लॉकों ने सीएमओ को भेजे रिपोर्ट में बताया है कि सीएचओ बिना छुट्टी लिए ही आंदोलन का हिस्सा हैं। सीएमओ ने सभी सीएचओ को नोटिस थमाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ केंद्र बंद कर हड़ताल पर हैं। सभी सीएचओ का 30 व 31 अगस्त का मानदेय काटने का निर्देश दे दिया गया है। ब्लॉकों से रिपोर्ट तलब की गई है कि सीएचओ हड़ताल का हिस्सा कैसे बने हैं। कुछ ब्लॉकों से रिपोर्ट आ भी गई है। अन्य कार्रवाई के लिए विचार किया जा रहा है।
डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।