Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsStrict Vigilance in Siddharthnagar s UP Board Exams Results in 2566 Students Abandoning Tests

सख्ती के चलते 2566 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 13: शहर के श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 5 March 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती के चलते 2566 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की चल रही परीक्षा मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के स्कूल गेट पर पहुंचते ही पहले तलाशी ली गई इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। मंगलवार को सख्ती की वजह से 2566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

जिले में 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा चल रही है। इन केंद्रों पर अब तक एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं। मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान में 35919 परीक्षार्थियों में से 33435 ने परीक्षा दी जबकि 2484 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर अकाउंटेंसी में 141 परीक्षार्थियों में से 136 ने परीक्षा दी जबकि पांच ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल कृषि में 79 परीक्षार्थियों में से 73 ने परीक्षा दी जबकि छह ने छोड़ दी। इंटर अर्थशास्त्र में 2152 परीक्षार्थियों में से 2082 ने परीक्षा दी जबकि 70 ने छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। अब तक एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें