Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsStrict Measures Lead to High Absenteeism in Madarsa Board Exams

मदरसा बोर्ड परीक्षा में जारी है सख्ती, 492 ने छोड़ी परीक्षा

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयमदरसा बोर्ड परीक्षा में जारी है सख्ती, 492 ने छोड़ी परीक्षामदरसा बोर्ड परीक्षा में जारी है सख्ती, 492 ने छोड़ी परीक्षामदरसा बोर्ड परीक्षा में

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 21 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड परीक्षा में जारी है सख्ती, 492 ने छोड़ी परीक्षा

सिद्धार्थनगर, हिटी। मदरसा बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर जारी सख्ती का नतीजा है कि परीक्षा परीक्षा छोड़ रहे हैं। गुरुवार को दोनों पालियों की परीक्षा में 492 ने परीक्षा छोड़ दी। सचल दस्ता परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर लगातार जांच कर रहा है।

गुरुवार को पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पहली पाली 2658 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे इनमें से 2234 ने ही परीक्षा दी। 424 परीक्षा से गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में 1249 परीक्षार्थियों में 1181 ही शामिल हुए। 68 ने सख्ती के चलते परीक्षा नहीं दी। इस प्रकार दोनों पालियों में 492 ने परीक्षा छोड़ दी है। मदरसा बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए गठित सचल दस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वह परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के साथ संदेह होने पर परीक्षार्थियों की तलाशी भी ले रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय ने बताया कि वह स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा जरूर छोड़ी है लेकिन अनुचित साधन का प्रयोग करते कोई भी पकड़ा नहीं गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें