Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSSB Arrests Cattle Smuggler with 51 Buffaloes in Siddharthnagar

एसएसबी ने 51 पशुओं के साथ एक पशु तस्कर को दबोचा

Siddhart-nagar News - एसएसबी ने 51 पशुओं के साथ एक पशु तस्कर को दबोचाएसएसबी ने 51 पशुओं के एक पशु तस्कर कोएसएसबी ने 51 पशुओं के एक पशु तस्कर कोएसएसबी ने 51 पशुओं के एक पशु

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 18 Jan 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ढेबरुआ थानाक्षेत्र केटीसम गांव के पास पिलर संख्या 566(66) के पास से तस्करी के लिए जा रहे भैंसों के झुंड साथ एक पशु तस्कर को एसएसबी की 50 वी बटालियन के जवानों ने दबोच लिया है।

शुक्रवार को एसएसबी के 50 वी बटालियन के महादेव बुजुर्ग के प्रभारी को सूचना मिली कि चमनगंज ढेबरुआ से बहादुरगंज नेपाल कुछ लोग अवैध रूप से भैंसों भेजने की फिराक में है। एसएसबी की टीम सक्रिय हो गई और महादेव बुजुर्ग की एसएसबी ने महादेव बुजुर्ग के पास के पिलर संख्या 566(66) से एक व्यक्ति को 51 भैंसों के साथ दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजू पुत्र चिंकू निवासी अकरहरा थाना ढेबरुआ बताया है। एसएसबी ने पकड़े गए पशुओं एवं तस्कर को अग्रिम कार्यवाही के लिए ढेबरुआ पुलिस को सौंप दिया है।

एसएसबी के 50 वी बटालियन के महादेव बुजुर्ग के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया है कि वे इन भैंसों को नेपाल में ले जाकर बेचता था। उसने अन्य सात व्यक्तियों का नाम भी पूछताछ में बताया है। ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पशुओं का सीजर बना दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें