नेपाल सीमा पर फिर सक्रिय हुआ तस्करों का रैकेट
बड़े पैमाने पर हो रही है चाइनीज लहसुन की तस्करी गेहूं व खाद की तस्करी के बाद इस बार तस्करों ने नेपाल के रास्ते तस्करी कर जिले में बड़े पैमाने पर चाइनी
लोटन, हिन्दुस्तान संवाद नेपाल सीमा पर एक बार तस्करों का रैकेट फिर सक्रिय हो गया है और सीमाई क्षेत्र में डेरा डाल रखा है। धान, गेहूं व खाद की तस्करी के बाद इस बार तस्करों ने नेपाल के रास्ते तस्करी कर जिले में बड़े पैमाने पर चाइनीज लहसुन डंप करना शुरू कर दिया है।
जिला इंडो-नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। इस कारण खासकर नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। शराब, नशीली दवा समेत अन्य चीजों की तस्करी में सफल भी रहते हैं। भारतीय क्षेत्र के बाजारों में बढ़ी लहसुन की डिमांड को देखते हुए तस्करों ने नेपाल से चाइना का प्रतिबंधित लहसुन कॅरियरों के माध्यम से सीमाई बाजारों में पाट दिया है। तस्कर नेपाल के गांवों में गोदाम बना रखे हैं। भारतीय क्षेत्र के लोटन, ठोठरी, मोहाना, बर्डपुर, सोहांस के बाजारों में खुलेआम चाइना का प्रतिबंधित लहसुन बिक रहा है। कोतवाली प्रभारी राजेश गुप्त का कहना है कि तस्करी पूर्ण रूप से बंद है। सुबह-शाम खुद सीमाई क्षेत्र में दौड़ा करता रहता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।