उत्तीर्ण छात्रों में वितरित किया गया प्रमाण पत्र
Siddhart-nagar News - चित्र परिचययों को प्रमाण-पत्र देकर आगामी सत्र में रोजगार आदि के लिए आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य मस्तराम वर्मा ने कहा कि संस्थान में ट्रेनिंग से वंचित ए
बांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसी में शुक्रवार को कौशल योग्यता प्रमाण.पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान जिला सेवा योजन अधिकारी मिथलेश मिश्रा उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर आगामी सत्र में रोजगार आदि के लिए आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य मस्तराम वर्मा ने कहा कि संस्थान में ट्रेनिंग से वंचित एवं ट्रेनिंग के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थियों के लिए सोलर पीवी इंस्टालर एवं इलेक्ट्रीशियन के दो बैच के लिए रजिस्ट्रेशन कर कार्यवाही इसी हफ्ते शुरू कर दी जाएगी एवं जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इच्छुक लोग लाभ ले सकते हैं। इस दौरान वीरेन्द्र कुमार शर्मा, सतीश कुमार यादव, अमरेन्द्र कुमार, कुमारी सावित्री गुप्ता, नरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।