Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Tops State in Vaccination Data for Children and Pregnant Women

वीएचएसएनडी पंजीकरण में डेढ़ माह से शीर्ष स्थान पर जनपद

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयसके पंजीकरण सबसे कम अंबेडकर नगर में 12.63 फीसदी पंजीकरण सिद्धार्थनगर। सुजीत अग्रहरि बच्चों व गर्भवती को टीके से लाभान्वित करने के लिए आयोज

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 18 Jan 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। बच्चों व गर्भवती को टीके से लाभान्वित करने के लिए आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) की डेटा फीडिंग में सिद्धार्थनगर जनपद पिछले डेढ़ माह से राज्य में शीर्ष स्थान पर बना है। मंडल में संतकबीरनगर में लाख कोशिशों के बाद 63.28 फीसदी पंजीकरण हो सका है, जबकि बस्ती का हाल खस्ता है। गोरखपुर मंडल में सीएम सिटी ने अपना हाल सुधारा हैं, जबकि महराजगंज व कुशीनगर फिसड्डी हैं। प्रदेश के 33 जनपदों का हाल खराब है। यह जनपद 50 फीसदी पंजीकरण नहीं कर सके हैं। सबसे कम अंबेडकर नगर में 12.63 फीसदी पंजीकरण हो सका है।

दरअसल, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सप्ताह में हर बुधवार व शनिवार को आयोजित होता है। इस दिवस शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को दी जाने वाली टीके की सेवाओं को एएनएम द्वारा ई- कवच पोर्टल के आरसीएच माड्यूल पर फीड करना है। स्वास्थ्य विभाग जनपद में उक्त दिवस पर लगभग 367 सत्र आयोजित करता है। जिसमें टीके से लाभान्वित करने के बाद पोर्टल पर फीडिंग महत्वपूर्ण है। पोर्टल पर फीडिंग हो जाने से प्रदेश भर की रैकिंग तैयार होती है। जनपद में एक्टिव 361 एएनएम के प्रयास से टीकाकरण फीडिंग में जनपद पिछले डेढ़ माह से राज्य में प्रथम पायदान पर है। 15 जनवरी को आयोजित टीकाकरण सत्र में जनपद में बच्चों व गर्भवती को दी गई सेवाओं की 91.97 फीसदी फीडिंग करके प्रथम स्थान को बरकरार रखा गया है। मंडल में संतकबीरनगर ने काफी प्रयास के बाद 63.28 फीसदी तक पंजीकरण कर सका है, जबकि बस्ती जनपद 35.75 फीसदी ही पंजीकरण कर पाया है।

वीएचएसएनडी पर यह मिलती हैं सेवाएं

बच्चों-गर्भवती का टीकाकरण।

गर्भवती की समस्त जांच।

प्रसव पश्चात काउंसिलिंग।

परिवार नियोजन की सेवा लेने हेतु जागरूकता।

किशोर-किशोरियों की काउंसिलिंग।

सप्ताह में हर बुधवार व शनिवार को एएनएम द्वारा दी जा रही सेवाओं का अंकन ई-कवच के आरसीएच माड्यूल किया जाता है। हर दो घंटे पर फीडिंग रिपोर्ट हर ब्लॉक के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी को सौंपते हुए मानीटरिंग कराई जाती है। गहन मानीटरिंग का परिणाम है कि जनपद फीडिंग में पिछले डेढ़ माह से प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना है।

प्रमोद कुमार संत, परामर्शदाता, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम

15 जनवरी के सत्र में बस्ती-गोरखपुर मंडल एक नजर में

जनपद एक्टिव एएनएम फीसदी

सिद्धार्थनगर 361 91.97

संतकबीरनगर 335 63.28

बस्ती 442 35.75

देवरिया 454 65.20

गोरखपुर 672 63.10

महराजगंज 507 56.41

कुशीनगर 606 35.97

टीकाकरण फीडिंग में टॉप फाइव जनपद

जनपद फीसदी

सिद्धार्थनगर 91.97

सुल्तानपुर 79.85

हापुड़ 77.97

फिरोजाबाद 75.52

अमेठी 77.59

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें