Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar SP Dr Abhishek Mahajan Inspects Indo-Nepal Kakraha Border for Enhanced Security

संवेदशीलता को ध्यान में रख सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने रविवार को इंडो-नेपाल ककरहवा बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए और रात के समय गश्त बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 5 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने रविवार को इंडो-नेपाल ककरहवा बॉर्डर का निरीक्षण किया। कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही ककरहवा चौकी का भी निरीक्षण किया। एसपी ने नेपाल सीमा की संवेदशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। उन्होंने रात के समय गश्त व पैदल गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही बीट सिपाहियों की प्रतिदिन क्षेत्र में रवानगी की जाए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में आरक्षियों का लोकेशन न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सीमा पर एसएसबी के साथ समन्वय बना कर संयुक्त रूप से पगडंडियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। एसपी ने मेन कस्बा, बैंक रोड, अस्पताल रोड़ कस्बा समेत नोमेंस लैंड का भी जायजा लिया। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ अरुणकांत सिंह, एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें