Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Rice Procurement Reaches 90 37 Completion Ahead of Deadline

ढाई माह में 90 फीसदी हुई खरीद, अभी डेढ़ माह होगी खरीद

Siddhart-nagar News - इस बार केंद्रों की संख्या घटी, खरीद लक्ष्य भी कम मिला समर्थन मूल्य पर जिले में चल रही धान खरीद ने अब तेजी पकड़ ली है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 90.37

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। समर्थन मूल्य पर जिले में चल रही धान खरीद ने अब तेजी पकड़ ली है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 90.37 फीसदी धान की खरीद हो चुकी है। सभी क्रय केंद्रों को धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया है।

जनपद में शुरुआत से ही पटरी से उतरी सरकारी धान खरीद व्यवस्था में अब तक सुधार होना तेजी से शुरू हो गया है। 28 फरवरी तक चलने वाली खरीद में अब तक 90 फीसदी खरीद हो गई है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करना कोई मुश्किल नहीं रह गया है। इस बार जिले को 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक 54219.52 एमटी धान खरीद हुई है। मौजूदा समय में एकाध किसान ही सरकारी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि किसानों के पास धान समाप्त हो चुका है, लेकिन सरकारी झंझटों से बचने के लिए आढ़तों पर जाकर नकद भुगतान के साथ ही फसल तौलवा रहे हैं।

एजेंसी केंद्र लक्ष्य(एमटी) खरीद (एमटी)

खाद्य विभाग 28 44400 43765.20

पीसीएफ 24 10000 6607.85

यूपीपीसीयू 10 5000 3570.47

खाद्य निगम 02 600 276.00

भुगतान करने में भी खाद्य विभाग अव्वल

धान खरीद करने वाली एजेंसियों में सर्वाधिक किसानों का भुगतान करने में भी खाद्य विभाग अव्वल है। खाद्य विभाग ने अब तक 4558 किसानों को 9774.09 लाख रुपये भुगतान किया, जबकि 291.91 लाख ही अवशेष है। पीसीएफ ने 835 किसानों के बीच 1161.84 लाख भुगतान किया जबकि उन पर अभी 357.96 लाख देनदारी है। यूपीपीसीयू ने 408 किसानों में 707.57 लाख का भुगतान किया, जबकि 113.64 लाख अवशेष है। खाद्य निगम ने 54 किसानों के समस्त भुगतान 63.48 लाख भुगतान कर चुका है।

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए मंडियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रय केंद्र खोले गए हैं। किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर बेंचे। 48 घंटे के अन्दर किसानों के खाते में धान का भुगतान भेजा जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है। अब तक 90.37 फीसदी खरीद हो चुकी है। खरीद का अंतिम समय 28 फरवरी है। तब तक लक्ष्य की पूर्ति कर ली जाएगी।

- गोरखनाथ त्रिपाठी, डिप्टी आरएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें