काली पट्टी बांध लेखपालों ने नई पेंशन का जताया विरोध
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 11: इटवा तहसील में मंगलवार को लेखपालों ने नई पेंशन स्कीम का बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील में मंगलवार को लेखपाल संघ ने काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सभी लेखपालों ने बांह में काली पट्टी बांधकर कार्यालय में काम किया और नई पेंशन स्कीम का विरोध जताया।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रणधीर यादव ने बताया कि नई पेंशन स्कीम किसी के हित में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक इस स्कीम को स्वीकार नहीं करेंगे। हम सभी मांग करते हैं कि नई पेंशन स्कीम को वापस करते हुए पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। तहसील मंत्री नवीन चौधरी ने बताया कि पुरानी पेंशन रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों का सहारा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की समाप्ति कर्मचारियों के लिए बड़ी समस्या है। लगातार इसका विरोध हो रहा है। आज सभी लोग काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करते हुए नई पेंशन का विरोध और पुरानी पेंशन की मांग की है। विरोध जताने में अनूप चौधरी, अरविंद मिश्र, हरिकेश, ज्योति, पूनम मिश्रा, गिरीश चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।