Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Ration Dealer Accused of Black Marketing Case Registered

कालाबाजारी करने वाली कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लॉक के रसियावल गांव की कोटेदार दुर्गावती देवी पर राशन न देने और कालाबाजारी करने का आरोप लगा है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए। डीएम के आदेश पर आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लोटन ब्लॉक की रसियावल गांव की कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी करने का मामला पकड़ में आने के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मोहाना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। गांव के कई लोगों ने कोटेदार दुर्गावती देवी पर आरोप लगा गया था कि उसने राशन न देकर काला बाजारी कर ली है। शिकायत के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक लोटन संतोष यादव को नामित किया था। पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर जांच की तो आरोप सही पाए गए। जांच में पाया कि उचित दर विक्रेता को 38.07 कुंतल गेहूं व 41.92 कुंतल चावल मिला था। उसे अपने निजी हितों में उपयोग करते हुए कालाबाजारी कर ली गई। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक लोटन संतोष यादव ने मोहाना थाना पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी दुर्गावती देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें