गुड्स प्लेटफार्म बनकर तैयार, अब लाइटिंग की बारी
Siddhart-nagar News - चित्र परिचय 01 एसआईडीडी 31: गुड्स प्लेटफार्म पर लगने के गिराए गए हाईमास्ट पोल व सप्लाई का तार

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के दक्षिण ओर गुड्स प्लेटफार्म बन कर लगभग तैयार हो चुका है। अब उस पर लाइटिंग का काम होने जा रहा है। गुड्स प्लेटफार्म चालू होने से अब माल यहीं उतरेंगे। व्यापारियों को नकहा से माल कैरी नहीं करना पड़ेगा।
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म बनाने का काम लगभग एक साल से चल रहा था। मिट्टी पटाई, गड्ढों के भरने में काफी वक्त लग गया। उसके बाद लेबल कर गिट्टियों को डाल कर कुटाई करने के बाद स्लीपर बिछा कर उसे बना दिया गया। प्लेटफार्म लगभग बन कर तैयार होने के बाद अब उस पर लाइटिंग का काम शुरू होने जा रहा है। लाइटिंग के लिए पूरी प्लेटफार्म पर चार हाईमास्ट लगाए जाएंगे। उसकी प्लींथ बनकर तैयार है। पोल व तार गिराए जा चुके हैं। पोल खड़ा करने के बाद उसपर हाईमास्ट लगा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसके बाद छोटी लाइटें लगाई जाएंगी जिससे अगर हाईमास्ट में तकनीकी खराबी आ जाती है तो उससे रोशनी रहे। पूरे प्लेटफार्म पर चार हाईमास्ट लगने से तेज प्रकाश रहेगा इससे काफी दूर तक अंधेरा नजर नहीं आएगा। गुड्स प्लेटफार्म पर व्यापारियों के सामान होने से उसकी निगरानी करने में भी आसानी होगी।
गुड्स प्लेटफार्म चालू होने से व्यापारियों को राहत
गुड्स प्लेटफार्म चालू होने से व्यापारियों को राहत मिल जाएगी। अब तक उनके माल गोरखपुर के पास नकहा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। ढुलाई में उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। दूसरा फायदा यह होगा कि उनका माल समय से उनके गोदामों पर पहुंच सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।