डीएम-एसपी के समक्ष पहुंचे 65 फरियादी, 11 का मौके पर निदान
04 एसआईडीडी 33: नौगढ़ तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. राजा गणपति आर व एसपी प्राची सिंह ने फरियाद सुनीं
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम की अध्यक्षता वाली संपूर्ण समाधान दिवस में जहां फरियादियों की लंबी कतारें लगती थी, वहीं इस बार शनिवार को अवकाश होने के बाद सोमवार को नौगढ़ तहसील में आयोजित दिवस में डीएम डॉ. राजागणपति आर के समक्ष सिर्फ 65 मामले आए। मौके पर उन्होंने राजस्व के 11 मामलों का निस्तारण कर दिया। शेष को तीन दिन के अंदर निदान करने का निर्देश दिया।
नौगढ़ तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई डीएम डॉ. राजागणपति आर और एसपी प्राची सिंह ने की। डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि से संबधित वाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों व आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्रवाई करें। यहां प्रस्तुत 65 में 11 का मौके पर निस्तारित किया गया। पुलिस के मामलों की सुनवाई एसपी प्राची सिंह ने की। इस मौके पर एसडीएम डॉ. ललित मिश्र, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार आदि मौजूद रहे। बांसी तहसील सभागार में सीडीओ जयेंद्र कुमार के सामने 23 मामले आए। इसमें से किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया है कि प्राप्त प्रार्थनापत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस दौरान सीओ मयंक द्विवेदी, तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में सोमवार को तहसीलदार अजय कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां 13 मामले राजस्व से सम्बंधित पेश हुए, लेकिन किसी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। राजस्व विभाग की टीम को जांच करते हुए मामले की निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बीडीओ यशोवर्धन सिंह, बीइओ रामू प्रसाद, राम मिलन आदि मौजूद रहे।
पेश हुए 10 मामले, महज एक का निदान
डुमरियागंज तहसील सभागार में एडीएम उमाशंकर, एएसपी सिद्दार्थ ने फरियादियों की फरियाद सुनीं। यहां आए 10 मामलों में से राजस्व से जुड़े सिर्फ एक मामले का निस्तारण हो सका। बाकी फरियादी निराश लौटे। इस अवसर पर एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित, नायब तहसीलदार महबूब आलम , बीडीओ अमित सिंह, आलोक उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
इटवा में एक भी मामले का निस्तारण नहीं
इटवा तहसील सभागार में सोमवार एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां आठ फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी। इसमें से मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सभी मामलों को संबंधित विभागों के जिम्मेदारों को सौंपकर तय समय में निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, सीडीपीओ मंजूलता, पूर्ति निरीक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।