Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSiddharthnagar Meeting on Jamuwar Nala Renovation Project Under MGNREGA

मनरेगा से होगा जमुआर नाले का जीर्णोद्धार, कार्य योजना बनाने के निर्देश

सिद्धार्थनगर। मनरेगा अन्तर्गत जमुआर नाले के जीर्णोद्वार की परियोजना का आगणन रिपोर्ट के संबंध में बैठक हुई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर को सहायक अभियन्ता सर

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 12:32 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मनरेगा अन्तर्गत जमुआर नाले के जीर्णोद्वार की परियोजना का आगणन रिपोर्ट के संबंध में बैठक हुई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर को सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खंड ने बताया कि सरयू ड्रेनेज खंड दो सिद्धार्थनगर के नियंत्रणाधीन जमुआर नाला तहसील शोहरतगढ़ के बजहा ताल से निकलकर नौगढ़ तहसील के उस्का ब्लॉक के फुलवरिया गांव के पास कूड़ा नदी में गिरता है। इसकी कुल लंबाई 60.300 किमी व शीर्ष डिस्चार्ज 1895.92 क्यूसेक है। जमुआर नाले का कुल कैचमेंट एरिया 53084 हेक्टेयर है। जमुआर नाले के तली की चौड़ाई 9 मी से 22 मीटर है। जमुआर नाले में पानी की गहराई 2 से 2.400 मीटर है। जमुआर नाले के समरेखन में चार विकास खण्ड एवं 29 ग्राम है। उस्का बाजार के आगे पानी भरा हुआ है। मनरेगा से कार्य कराया जाना संभव नहीं है। डीएम ने निर्देश दिया कि 17 किमी का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करें। इसके साथ ही बीडीओ शोहरतगढ़ एवं बर्डपुर को निर्देश दिया कि सचिव एवं टीए की बैठक कर ग्राम पंचायत वार मनरेगा का प्रस्ताव तैयार कर लें। जनवरी 2025 में काम शुरू कराने व मई तक सफाई का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें