महोत्सव में प्रस्तुति के लिए स्कूली बच्चों ने दिए ऑडिशन
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी के लिए रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने ऑडिशन दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों का पंजीकरण भी किया गया।...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को शहर के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने ऑडिशन दिया। इस दौरान लघु एकांकी के साथ ही वाद विवाद, मेंहदी, लोकनृत्य, नृत्य, पेटिग, एकल नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य का पंजीकरण भी किया गया। बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव इस बार 29 जनवरी से दो फरवरी के बीच होगा। महोत्सव में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए शहर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को ऑडिशन कार्यक्रम के पहले दिन स्टेपअप डांस, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली, सिद्धार्थ मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, राजमणि सिंह पब्लिक स्कूल, सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज, जय किसान इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज बांसी, नवीन हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कैलाशपति पब्लिक स्कूल, डीएवी एजुकेशनल, गुडलक पब्लिक स्कूल, रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विद्या एकेडमी एवं आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा शामिल हुए। ऑडिशन के बाद ही महोत्सव के मंच पर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई के प्रवक्ता सचिदानंद शुक्ला समेत पुनवेश्वर मिश्रा, नितेश पांडेय, राजेश शर्मा, ज्योत्सना सिंह, अर्चना सिंह, सविता वर्मा, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। ऑडिशन के संयोजक सच्चिदांनद शुक्ल ने बताया कि ऑडिशन शनिवार को भी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सभागार में लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।