Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Health Officials Face Notice for Negligence in TB Campaign

चार सीएचओ को थमाया नोटिस, स्पष्टीकरण तलब

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बर्डपुर सीएचसी के चार सीएचओ को अधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्रा द्वारा नोटिस जारी किया गया है। ये चारों सीएचओ 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान में लापरवाह पाए गए हैं। अधीक्षक ने उन्हें निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 18 Jan 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। बर्डपुर सीएचसी अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात चार सीएचओ को अधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्रा ने नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। यह चारों सीएचओ जनपद में चल रहे 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बजाए लापरवाही कर रहे हैं। इससे नाराज होकर अधीक्षक ने नोटिस थमाया है।

अधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्रा ने जमुअहवा में तैनात सीएचओ राजू कुमार, बर्डपुर नंबर छह में तैनात सीएचओ सुषमा, अगया खुर्द में तैनात सीएचओ विक्रांत कुमार व बभनी में तैनात दीप्सी श्रीवास्तव को नोटिस थमाते हुए उल्लेख किया है कि 100 दिवसीय टीबी अभियान के दौरान अधिक से अधिक स्क्रीनिंग व इनरोलमेंट करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस हेतु लगातार जूम मीटिंग के माध्यम व लगातार फोन से वार्ता के दौरान निर्देश के बाद भी उक्त सीएचओ द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं किया जा रहा है और न ही इनके कार्यशैली में सुधार हो रहा है। पोर्टल पर फीडिंग, इनरोलमेंट की स्थिति संतोषजनक नहीं है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी प्रगति शून्य है। इससे स्पष्ट है कि उक्त सीएचओ अपने दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं हैं। यह कार्य करने में रूचि भी नहीं रख रहे हैं। अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना उक्त चारों सीएचओ की आदत में शामिल हो गया है। अधीक्षक ने चारों सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपना प्रत्येक दिन का कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में सीएचओ के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों को वास्तु स्थिति स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा। सीएचओ जिसके स्वंय जिम्मेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें