कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों पर बिफरे डीएम
सिद्धार्थनगर में, डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने धान खरीद की समीक्षा की। उन्होंने कम खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि 10 किसानों का प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन किया...
सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने अफसरों संग धान खरीद की समीक्षा की। इसमें कम खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों पर नाराजगी जताई। साथ ही प्रतिदिन 10 किसानों का रजिस्ट्रेशन करने, उन्हें फोन कर केंद्र पर धान लाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रत्येक केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष खरीदारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों को 48 घंटे में भुगतान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी की शिकायत मिलने पर संबधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।