अब स्वास्थ्य विभाग में खरीदे जा रहे सामानों का होगा सत्यापन
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने स्वास्थ्य विभाग में खरीदे जा रहे सामानों का सत्यापन कमेटी द्वारा करने का निर्देश दिया। यह सत्यापन जिले से ब्लॉक स्तर तक होगा। उन्होंने प्राइवेट प्रैक्टिस पर...
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग में खरीदे जा रहे सामान या फिर राज्य से आने वाले सामानों का वैल्यूएशन कमेटी सत्यापन करेगी। यह सत्यापन जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि विभाग में सामान खरीदे जा रहे हैं या फिर राज्य से आ रहे हैं, यह सभी सामान सुरक्षित तरीके से प्राप्त हों इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पर आ रहे सामानों का वैल्यूएशन कमेटी सत्यापन करेगी। इस सत्यापन के बाद सामानों को ब्लॉक सीएचसी-पीएचसी पर भेजा जाए तो ब्लॉक पर वैल्यूएशन कमेटी प्राप्त होने वाले सामानों का सत्यापन करे, ताकि सामान सही तरीके से मिल रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी हो सके।
प्राइवेट प्रैक्टिस करने की है सारी सूचना
डीएम ने कहा कि जनपद के सरकारी सेवा में तैनात चिकित्सक कहां पर अस्पताल बनवाकर संचालित कर रहे हैं। प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, इसकी सारी सूचना है। प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूरी तरह से शिकंजा कसेंगे।
बीपीएम बनाए गए एनबीएसयू के नोडल
डीएम ने कहा कि सभी ब्लॉक सीएचसी-पीएचसी पर न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू वार्ड) को संचालित करें। बीपीएम इन वार्डों के नोडल होंगे। वार्डों के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर बीपीएम पर ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।