बगैर मान्यता के चल रहे 33 स्कूलों को बंद करने की नोटिस
Siddhart-nagar News - सभी विद्यालय बांसी और मिठवल ब्लॉक के शामिल लों पर डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। बांसी और मिठवल ब्लॉक में बीईओ की रिपोर्ट प
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। बांसी और मिठवल ब्लॉक में बीईओ की रिपोर्ट पर 33 विद्यालयों को बंद करने के लिए बीएसए ने नोटिस जारी किया है। बंद न करने की दिशा में आरटीई के तहत अर्थदंड लगाए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
डीएम ने जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करने और न मानने पर अन्य कार्रवाई करने के लिए बीएसए को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बीईओ मिठवल की रिपोर्ट में विजडम एलीमेंट्री स्कूल, बाइट फ्चूचर सेंट्रल एकेडमी खिरौहा, आरएसएम पब्लिक स्कूल डडवा राजा, स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन गौरा पचपेड़वा, वीआरडी पब्लिक स्कूल, बीआरसी पब्लिक स्कूल मसिना खास, सिद्धार्थ पब्लिक उमावि कपिया कला, बाबा कटेसर नाथ शिक्षण सेवा संस्थान साड़ी खुर्द, लार्ड बुद्धा एकेडमी नदांव, मांटेसरी पब्लिक स्कूल बरहपुर बिना मान्यता के चल रहे हैं। साथ ही गणेश पब्लिक स्कूल मसिना द्वितीय, आरएमडी पब्लिक स्कूल गोरवापार, स्वामी विवेकानंद रमवापुर भइया, पीपुल्स पब्लिक स्कूल पिपरा नानकार, एमके पब्लिक स्कूल पठनपुरवा, आरके पब्लिक स्कूल हरैया, श्रीमती एसडी एजुकेशनल एकेडमी कठोलवा, बाबू रूस्तम सिंह इंटर कॉलेज सेहरी सेवक, सिद्धार्थ कांवेंट एकेडमी डबरा समोगरा, एएन शर्मा पब्लिक स्कूल बनगवा भी बगैर मान्यता के चल रहे हैं। वहीं बांसी बीईओ की रिपोर्ट में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में आरके इंटरनेशनल एकेडमी नगवा सूपा, आरएसएस एकडेगवा, एसएम पब्लिक स्कूल जीवपुर, पीजी पब्लिक स्कूल मऊ असोगवा, बीडीएस जूनियर हाईस्कूल एकडेगवा, न्यू सनसाइन हाईस्कूल पटखौली, नेहरू शिक्षा समिति चेतिया, एसके नालेज स्कूल बेलबनवा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल नेटवाह गोनहा चौराहा, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन नेटवाह बसंतपुर, मां सरस्वती शिक्षण संस्थान तलपुरवा, ज्ञानदीप एजुकेशनल एकेडमी स्कूल महुआ कला, स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम पटखौली शामिल है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है। जिले के अन्य ब्लॉकों से भी ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।