Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar DM Inspects Development Projects Ensures 100 Implementation

कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराएं अधिकारी

Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 09: डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराने के साथ संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराएं। प्रत्येक सप्ताह में बीडीओ व एडीओ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही छह बिंदुओं की अपनी रिपोर्ट सीडीओ को भेजेंगे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बातें डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा में कहीं।

उन्होंने सभी बीडीओ को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि ऐसे गांवों को चिन्हित करें जहां पर सबसे कम व्यय हुआ है। उस गांव के सचिव से मिलकर कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। अपूर्ण अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जहां पर भूमि चिन्हित नहीं है, वहां एसडीएम के माध्यम से भूमि चिन्हित कराकर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। ओडीएफ मॉडल ग्रामों में सुबह-शाम में सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेन्टर का निरीक्षण करें। कूड़ा कलेक्शन के बारे में निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। पंचायत सहायक और सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर के मानदेय का भुगतान में लापरवाही न हो। पंचायत भवन पर सीएससी और लाइब्रेरी का संचालन कराएं। मिनी स्टेडियम, साधन सहकारी समिति का मरम्मत कार्य, सीएचसी एवं पीएचसी का मरम्मत कार्य में प्रगति लाकर निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराएं। बैठक में सीडीओ जयेंद्र कुमार, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, डीपीआरओ पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीवनलाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें