Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSiddharthnagar DM Honors Teachers for Innovative Practices in Schools

बेहतर कार्य करने के लिए दो स्कूलों के शिक्षक सम्मानित

सिद्धार्थनगर में डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शोहरतगढ़ और इटवा ब्लॉक के विद्यालयों के शिक्षकों को नवाचारों और शैक्षणिक प्रयासों के लिए सम्मानित किया। प्रशस्तिपत्र वितरण समारोह में सीडीओ जयेंद्र कुमार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 21 Nov 2024 02:21 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। निपुण जनपद की संकल्पना को साकार करने की दिशा में डीएम के प्रेरक नवाचारी पहल बेस्ट प्रैक्टिसेज वाले विद्यालयों के साप्ताहिक सम्मान कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर और इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मझौवा के शिक्षकों को डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सीडीओ जयेंद्र कुमार एवं बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय की उपस्थिति में प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर की प्राची त्रिपाठी, पूजा वर्मा, रश्मि शर्मा, रामधनी और अमता गौतम, प्राथमिक विद्यालय मझौवा के अमित यादव, अमित कुमार शामिल थे। इन विद्यालयों में शैक्षणिक नवाचारों, डीओ लेटर एवं दोनों एसओपी के अनुसार गतिविधियों का बेहतर व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन कर विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें