डीएम ने दिए औषधियों के अवैध व्यापार व तस्करी रोकने के निर्देश
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में, डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी के रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नेपाल सीमा पर निगरानी और अवैध गांजा बिक्री रोकने के...
सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की रोकथाम के लिए अफसरों संग बैठक की। उन्होंने स्वापक औषधियों के अवैध व्यापार व अंतरराष्ट्रीय तस्करी की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर निगरानी रखने व क्षेत्रों में अवैध गांजा की बिक्री रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने नेपाल सीमा से सटे बढ़नी, खुनुआ, अलीगढ़वा व ककरहवा क्षेत्र में पुलिस, औषधि निरीक्षक, एसएसबी, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को नेपाल बॉर्डर पर स्थित औषधि की दुकानों का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसपी डॉ.अभिषेक महाजन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।