Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSiddharthnagar DM Emphasizes Formal Dress Code for Teachers and Education Improvement

फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं

23 एसआईडीडी 13-14: बांसी बीआरसी में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला का आयोजन डीएम डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 24 Nov 2024 02:38 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बांसी बीआरसी में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला का आयोजन डीएम डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे। जींस, टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। जींस टीशर्ट पहन कर आने वालों पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। साथ ही बच्चे ड्रेस, जूता मोजा पहन कर ही स्कूल आएं। डीएम ने कहा कि हम सभी को मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है। शिक्षा, चिकित्सा ठीक होगा तो जिले की अधिकतर समस्याएं ठीक हो जाएंगी। हमें विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है जिससे प्राइवेट विद्यालयों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ें। स्पोर्ट ग्रांट में जो धनराशि मिलती है उससे खेल का सामान खरीदकर बच्चों को खेलने के लिए दें। सभी लोग अतिरिक्त मेहनत करें। उन्होंने बीईओ व प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान देकर स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का टाइल्स लगवाएं। यदि विद्यालय की छत टपक रही है तो उसकी मरम्मत कराएं। विद्यालय फंड में जो धनराशि मिलती है उससे पेंटिंग कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार जनपद को निपुण बनाना है। निपुण सिद्धार्थनगर बनाने के लिए हिन्दी और गणित पर विशेष ध्यान देना है। सभी शिक्षक अपनी डायरी भरें व विषयवार तैयार करें। डीएम ने कहा कि शिक्षा में सुधार होगा तभी जनपद में सुधार होगा। इस अवसर पर बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें