Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar DM Directs Operation of Two CSC Centers and Farmer Registry Progress

प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो सीएससी सेंटर चलाने के निर्देश

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने एक ग्राम पंचायत में दो सीएससी सेंटर चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएससी का नियम व शर्तों के आधार पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने एक ग्राम पंचायत में दो सीएससी सेंटर चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएससी का नियम व शर्तों के आधार पर भुगतान किया जाएगा। वह बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में ई-गवर्नेन्स सोसाइटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति में तहसील इटवा व डुमरियागंज की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि 15 दिन में 50 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाएं। इस अवसर पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीमनरेगा संदीप सिंह, डीपीआरओ पवन कुमार, ईडीएम अवनीश सिंह, जिला प्रबंधक सीएससी अजय सिंह, प्रबंधक सहज जन सेवा केंद्र ज्ञानेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें