दो सप्ताह से अधिक खांसी पर कराएं बलगम की जांच
भनवापुर। क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में आशा कार्यकर्ता एवं संगिनी के साथ सोमवार को क्षय रोग पर संवेदीकरण एवं समीक्षा बैठक हुई। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में आशा कार्यकर्ता एवं संगिनी के साथ सोमवार को क्षय रोग पर संवेदीकरण एवं समीक्षा बैठक हुई। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी आने वाले मरीजों को तत्काल सीएचसी लाकर बलगम की जांच कराएं। उन्होंने बताया कि क्षय रोगियों को इलाज के दौरान एक हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाली महिलाओं को सिरसिया कम से कम तीन बार जांच करवाते हुए प्रसव योजना के अनुसार संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सुषमा द्विवेदी, मेराज अहमद, सूर्यदेव सिंह, राजीव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।