Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Atal Residential School Entrance Exam Conducted Successfully for Class 6 9

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई प्रवेश परीक्षा, अनुपस्थित रहे 66 परीक्षार्थी

Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडीी 18: जीआईसी नौगढ़ में रविवार को अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 17 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई प्रवेश परीक्षा, अनुपस्थित रहे 66 परीक्षार्थी

सिद्धार्थनगर, हिटी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अटल आवासीय विद्यालय बस्ती में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए रविवार को जिले में बनाए गए एक मात्र केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान दोनों कक्षाओं के लिए नामांकित 226 परीक्षार्थियों में से 66 ने परीक्षा छोड़ दी।

श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले में भी संपन्न हुई। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हुआ। कक्षा छह के प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्क्रम मानसिक क्षमता परीक्षा,अंक गणित परीक्षण एवं भाषा परीक्षण तथा कक्षा नौ के प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्‌क्रम अग्रेजी , हिन्दी गणित एवं विज्ञान था। जनपद में हुई परीक्षा में कक्षा छह में नाामंकित परीक्षार्थी 144 के सापेक्ष 90 ने परीक्षा दी। जबकि 54 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल होने वालों में 52 बालक, 38 बालिका रहीं, जबकि अनुपस्थिति में 26 बालक, 28 बालिका थी। इसी प्रकार कक्षा नौ में नाामंकित परीक्षार्थी 82 के सापेक्ष 70 ने परीक्षा दी। जबकि 12 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल होने वालों में 31 बालक, 39 बालिका रहीं, जबकि अनुपस्थिति में तीन बालक, नौ बालिका थी। राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक दयाशंकर यादव ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय से शुरू होने के साथ ही परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

प्रवेश परीक्षा के लिए ये थी पात्रता

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन किये जाने के लिए पात्रता श्रमिक के बच्चे के लिए अद्यतनीकृत रूम में विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन वर्ष उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके थे। ऐसे पंजीकृत श्रमिक के प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन जनपद सिद्धार्थनगर में होना चाहिए। कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित बच्चे पात्र होगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें