पोषण ट्रैकर पर फीडिंग के साथ शिविर में सहयोग करें
Siddhart-nagar News - भनवापुर। ब्लॉक सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में सीडीपीओ संजय गुप्त ने पोषण ट्रैकर पर फीडिंग के साथ ही वीएचएसएनडी टीकाकरण शिविर
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भनवापुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में सीडीपीओ संजय गुप्त ने पोषण ट्रैकर पर फीडिंग के साथ ही वीएचएसएनडी टीकाकरण शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ ने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान बच्चों का वजन लेना, सीबीई के साथ ही टीकाकरण शिविर में पोषण परामर्श कॉर्नर का बैनर लगाना सुनिश्चित करें। गृह भ्रमण करते हुए कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उसकी सूची तैयार करें, साथ ही धात्री महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को संतुलित आहार पोषंण के प्रति जागरूक करें। इस दौरान मंजू, शकुंतला, अल्का, कामिनी सिंह, शीला, सीमा गुप्ता, सरिता सिंह, जयश्री आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।