नवागत एडीएम से मिले कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी
Siddhart-nagar News - संशोधितसंशोधितनवागत एडीएम से मिले कर्मचारी संगठन के पदाधिकारीसंशोधितनवागत एडीएम से मिले कर्मचारी संगठन के पदाधिकारीसंशोधितनवागत एडीएम से मिले कर

सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई के तत्वावधान में कर्मचारी नेताओं और पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। एडीएम ने कहा कि सभी शासन के मंशानुरुप कार्य करें, जिससे प्रदेश में जनपद की अलग छवि बने। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों के उचित समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, जिलामंत्री राजेश मिश्र, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता, जिलामंत्री कैलाश मणि त्रिपाठी, कलीमुरजफर, नागेन्द्र राव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।