जनपदीय स्काउट-गाइड रैली की तिथि घोषित, तैयारियां शुरू

22 एसआईडीडी 07: राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के सभागार में शुक्रवार को डीआईओएस सोमारू प्रधान की अध्यक्षता में स्काउट-गाइड से संबंधित पदाधिकारियों, सदस्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 02:04 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के सभागार में शुक्रवार को डीआईओएस सोमारू प्रधान की अध्यक्षता में स्काउट-गाइड से संबंधित पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक हुई। इसमें विद्यालयों में स्काउट-गाइड की टीम के गठन समेत 24वीं जनपदीय स्काउट-गाइड एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली की तिथि घोषित की गई। किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार के प्रांगण में होने वाली तीन दिवसीय जनपदीय रैली 26 नवंबर से होगी। डीआईओएस ने रैली को लेकर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया है।

बैठक में इस बार 24वीं जनपदीय स्काउट-गाइड एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार में कराने का निर्णय लिया गया। इसकी तिथि 26, 27 और 28 नवंबर निर्धारित की गई। उद्घाटन शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी से कराने पर सर्वसम्मत से सहमति जताई गई। जिविनि ने रैली को भव्य कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। रैली में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों से स्काउट-गाइड के रूप में बच्चे प्रतिभाग करेंगे। डीआईओएस ने बताया कि प्रतिभागी बच्चे, प्रभारी स्काउट-गाइड कैप्टन को वर्दी में रहना अनिवार्य होगा। जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं रैली के संयोजक हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि पंजीकृत स्कूलों के बच्चे ही प्रतिभाग कर पाएंगे। जिन स्कूलों का पंजीयन नहीं हो सका है वह रैली के प्रथम दिन ही मौके पर पहुंचकर निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन या नवीनीकरण करा सकते हैं। बैठक में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद सिद्दीकी, जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जिला कमिश्नर स्काउट राम विलास यादव, जिला कमिश्नर गाइड अंजू मिश्रा, प्रधानाचार्य संजय गुप्त, जिला सचिव हरिओम, सहायक जिला कमिश्नर स्काउट अभय प्रताप सिंह, विजय कुमार वर्मा, राजाराम, कुमारी बबिता, कुलदीप, सचिन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें