कबड्डी प्रतियोगिता में रतनसेन पीजी कॉलेज को 41:4 से हराया
चित्र परिचयला) प्रतियोगिता पहले मैच में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर विजेता रही जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज विजेता सिद्धार्थनगर, निज सं
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता शुक्रवार को शहर के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रतनसेन पीजी कॉलेज बांसी व जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के बीच खेला गया। जिसमे जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज ने रतन सेन पीजी कॉलेज बांसी की टीम को हराकर 41:4 से विजेता घोषित हुई।
प्रतियोगिता में पांच महाविद्यालयों यथा एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर, जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज, महाराजगंज, दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ बस्ती, एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर, रतन सेन पीजी कॉलेज बांसी, सिद्धार्थ नगर की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें पहला मैच एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर एवं एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद, संत कबीर नगर के बीच हुआ। जिसमें एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गोविंद माधव व प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. जितेंद्र प्रसाद, रेफरी के रूप में कमलेश भारती, मनोज कुमार चौरसिया तथा स्कोरर रत्नेश कुमार रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।