Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSiddharth University Honors Nine Gold Medalists First Time Awards for Daughters

पहली बार अक्षयनिधि से नौ गोल्ड मेडल बेटियों को मिला

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मंगलवार को आठवें दीक्षांत समारोह में पहली बार अक्षय निधि से सभी नौ स्वर्ण पदक ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 2 Oct 2024 02:05 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मंगलवार को आठवें दीक्षांत समारोह में पहली बार अक्षय निधि से सभी नौ स्वर्ण पदक बेटियों को मिले। ये स्वर्ण पदक दानदाताओं की ओर से दिए गए धनराशि से मिले हैं।

अक्षय निधि अंतर्गत राजा रतनसेन स्मृति स्वर्ण पदक बीएड में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा अनामिका मिश्रा को मिला। ठाकुर बेणी माधव सिंह स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक कला संकाय में सर्वाधिक अंक पाने वाली प्रतिमा वर्मा, स्व. द्वारिका नाथ सिंह एवं श्रीमती द्रौपदी सिंह स्वर्ण पदक समस्त संकायों के स्नातक में सर्वाधिक अंक पाने वाली श्वेता कसौधन, श्रीमती जानकी सिंह स्वर्ण पदक एमएड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली श्रृंगारिका सिंह, प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना स्वर्ण पदक स्नाकोत्तर के गणित विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाली वर्तिका पांडेय, श्रीमती रामदूलारी लखेर स्वर्ण पदक भी वर्तिका पांडेय के नाम रहा। स्व. प्रेमलता पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक विज्ञान वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली शिवानी चौधरी, स्व. कमाल यूसुफ मलिक स्वर्ण पदक स्नाकोत्तर राजनीति शास्त्र की छात्रा शिवांगी मिश्रा, हरिद्वावर भट्ट सोनपति देवी स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय की छात्रा श्वेता कसौधन को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें