फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने किए कार्यक्रम
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में शनिवार को विज्ञान संकाय के परास्नातक छात्रों का फ्रेशर पार्टी अभ्युदय आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत और गेम्स प्रस्तुत किए। कुलपति ने...
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में शनिवार को विज्ञान संकाय के परास्नातक के छात्र-छात्राओं का फ्रेशर पार्टी अभ्युदय आयोजित हुआ। विज्ञान संकाय में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम समेस्टर और वरिष्ठ छात्र-छत्राओं की ओर से विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कुलपति प्रो. कविता शाह ने छात्रों को अकादमिक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने विश्वविद्यालयी जीवन का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं ने प्रस्तुत नृत्य और संगीत व इंटरैक्टिव गेम और प्रतियोगिताओं ने उपस्थित लोगों को बहुत आकर्षित किया। वरिष्ठ छात्रों ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अपने अनुभवों को साझा करते हुए घटनाओं के माध्यम से फ्रेशर्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अंतर्गत मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीता यादव व विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. प्रकृति राय आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।