विवि एवं अंतर महाविद्यालीय खेल प्रतियोगिता 23 से
सिद्धार्थनगर में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं 23 अक्टूबर से शुरू होंगी। बैडमिंटन, ताइक्वांडो, शतरंज, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स,...
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की विश्वविद्यालय एवं अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रतियोगिता 23 अक्तूबर से शुरू होगी। यह जानकारी सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में 23 व 24 अक्टूबर को बैडमिंटन प्रतियोगिता, एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में 24 अक्टूबर को ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी। बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में 25 अक्टूबर को शतरंज पुरुष वर्ग जबकि महिला महाविद्यालय बस्ती में महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता होगी। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में 26 व 27 अक्टूबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय सिद्धार्थनगर में आठ व नौ नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता होगी। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में 10 नवंबर को टेबल टेनिस, हीरालाल रामनिवास स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 11 व 12 नवंबर को बास्केट बॉल प्रतियोगिता होगी। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज व शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में 11 नवंबर को एथलेटिक्स, हीरालाल रामनिवास स्नाकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में 13 नवंबर को पुरुष का कुश्ती व जूडो प्रतियोगिता होगी। शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में 13 नवंबर को महिला का खो-खो, एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती में 13 नवंबर को पुरुष वर्ग की खो-खो, सिविवि में 13 से 14 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता व 16 से 18 नवंबर तक क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।