सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने जारी किया शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने 2023-24 की शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। सफल अभ्यर्थी 3 और 4 सितंबर को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय में उपस्थित होंगे। अनुपस्थित...
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने विभिन्न विषयों की शोध पात्रता परीक्षा 2023-24 का परिणाम घोषित किया गया है। शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित कर दिया गया है। परीक्षा के समन्वयक प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा में घोषित सफल अभ्यर्थी तीन व चार सितंबर को अपने सभी जरूरी मूल प्रमाणपत्रों व उनकी स्वप्रमाणित छाया प्रतियों के साथ विश्विद्यालय परिसर के संबंधित विभाग में उपस्थित होकर प्रपत्रों का सत्यापन कराएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी इन तिथियों में सत्यापन कराने के लिए नहीं उपस्थित होता है तो उसका अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त माना जाएगा। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।