Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsShivani Selected for UP School Volleyball Team Shambhu Gupta Appointed Referee

वॉलीबॉल में शिवानी और शंभू के चयन पर खेलप्रेमियों ने दी बधाई

Siddhart-nagar News - बढ़नी क्षेत्र के औरहवा गांव की कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा शिवानी का चयन उत्तर प्रदेश विद्यालयीय वॉलीबॉल टीम में हुआ है। उसका चयन प्रादेशिक चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। शिवानी राष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 8 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

बढ़नी। बढ़नी क्षेत्र के औरहवा गांव के कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारी रामकुमार की पुत्री शिवानी का चयन वॉलीबॉल के उत्तर प्रदेश विद्यालयीय टीम में हुआ है। शिवानी का चयन 15 से 19 अक्टूबर तक हुई प्रादेशिक स्कूली वॉलीबॉल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। शिवानी 10 से 14 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। शिवानी बाबू केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ में कक्षा 10 की छात्रा है। वह गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढ़नी की पूर्व छात्रा है। वहीं बढ़नी कस्बा के मिल कॉलोनी निवासी शंभू गुप्त को उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ की ओर से निर्णायक नियुक्त किया गया है। वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करेंगे। शम्भू गुप्त व शिवानी के चयन पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिला वॉलीबॉल संघ के कमालुद्दीन, देवेंद्र पांडेय, रतन सिंह, इशांक सिंह, अकील अहमद, मो. इब्राहिम, निज़ाम अहमद, सगीर अहमद, जुग्गीराम रही, कुनाल प्रताप शाह, विजय वर्मा, अनिल यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें