Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsShiv-Parvati Wedding Story Captivates Devotees at Shrimad Bhagwat Katha

शिव-पार्वती विवाह की कथा सुन मंत्रमुग्ध हो गए श्रद्धालु

Siddhart-nagar News - कस्बे के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित सुरेश मणि त्रिपाठी ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में बताया गया कि पार्वती ने कठिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 8 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
शिव-पार्वती विवाह की कथा सुन मंत्रमुग्ध हो गए श्रद्धालु

बिस्कोहर। कस्बे के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड के उत्तर यादव डीह में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार की रात कथावाचक पंडित सुरेश मणि त्रिपाठी ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई। इसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग में बताया कि सती ने अपने संकल्प के अनुसार राजा हिमांचल के घर पर्वतराज की पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया। पार्वती के बड़े होने पर राजा हिमांचल को उनकी शादी की चिंता होने लगी। एक दिन देवर्षि नारद राजा के महल पहुंचे। उन्होंने पार्वती को देखकर उन्हें भगवान शिव के लिए उपयुक्त बताया। कठिन तपस्या के बाद भगवान शिव का विवाह पार्वती के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर रामदेव यादव, पंडित मुनीन्द्र मणि शास्त्री, किशन पाठक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें