सर्वोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सात छात्राओं का चयन
Siddhart-nagar News - भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय मंगराव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सात छात्राओं का चयन हुआ है। छात्राएं मुस्कान, शालिनी, हर्षिता, कुमारी रिमझिम, काजल, पल्लवी, और खुशी ने...

भनवापुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगराव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सात छात्राओं का चयन हुआ है। विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा मुस्कान, शालिनी, हर्षिता, कुमारी रिमझिम, काजल, पल्लवी, खुशी ने कक्षा छह के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को प्रार्थना सभा में प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्र एवं सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। यह छात्राएं अब कक्षा छह से 12 तक निःशुल्क जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय धनगढ़िया शोहरतगढ़ में रहकर अध्ययन करेंगी। बीईओ राजेश कुमार, अबिद रिज़वी, मीसम, राम प्रकाश मिश्रा, अरुण चतुर्वेदी, राम विलास आदि ने सभी बच्चों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।