लापरवाह 25 विद्यालयों के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस
यू-डायस पोर्टल में स्टूडेंट डाटा अपूर्ण का मामला ण को गंभीरता से लेते हुए सभी के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डाटा पूर्ण
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। यू-डायस 2024-25 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल अंतर्गत जिले के 25 विद्यालयों की ओर से लापरवाही सामने आया है। बीएसए ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डाटा पूर्ण करने में पुन: हीलाहवाली करने पर संबंधित दोषी विद्यालयों की मान्यता निरस्त करने की चेातवनी दी है।
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में यू-डायस 2024-25 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल अंतर्गत जिले के 25 विद्यालयों की ओर से लापरवाही प्रमुख कारण बताया गया है। इनमें मदरसा और प्राइवेट स्कूल शामिल है। उन्होंने सभी को यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा फाइनल करते हुए अब तक हुई देरी के बारे में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है। दो दिवस के भीतर जवाब संतोषजनक न होने पर संबंधित विद्यालयों की मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी है।
छात्र मॉड्यूल में डाटा फीडिंग के निर्देश
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय की ओर से सभी परिषदीय विद्यालय समेत राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा विद्यालयों को पत्र लिखकर शैक्षिक सत्र 2024-25 में यू-डायस पोर्टल के छात्र मॉड्यूल में कक्षा दो से 12 तक के बच्चों का नवीन डाटा फीड करने के लिए निर्देशित किया है। अंतिम तिथि 30 नवंबर तक डाटा फीड न करने वाले स्कूलों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यू-डायस कोड आवंटन के लिए पत्र
जनपद में तमाम ऐसे मान्यता प्राप्त स्कूल हैं, जिन्हें यू-डायस कोड आवंटित नहीं है। जबकि ऐसे विद्यालयों द्वारा वर्ष 2024-25 में यू-डायस कोड आवंटन के लिए निरंतर मांग की जा रही है, पर कोड न होने से बच्चों की अपार आईडी बनाया जाना संभव नहीं हो सकेगा। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर अवशेष मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस कोड आवंटन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।