प्रधान ले रहा अन्त्योदय कार्ड के अलावा अन्य सुविधा
Siddhart-nagar News - बांसी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में, कोटिया गडोरी निवासी मिश्रीलाल ने अपने गांव के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रधान की पत्नी की अपात्रता और गांव के पूमावि में रसोईया के पद पर कार्यरत...
बांसी। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मिठवल ब्लॉक क्षेत्र कोटिया गडोरी निवासी मिश्रीलाल पुत्र शंकर ने अपने ही गांव के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। अपात्र होते हुए प्रधान की पत्नी गांव के पूमावि में रसोईया के पद पर कार्यरत हैं। बनकसिया पोखरे पर प्रधान द्वारा किए गए अवैध कब्जा को भी हटवाने की मांग की। थाना खेसरहा व पुलिस चौकी कुर्थिया क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली व तहसील बांसी तथा तप्पा चंवर क्षेत्र के विशुनपुर मुस्तहकम निवासी रामलाल पुत्र रमेसर ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों द्वारा उसकी आराजी में अवैध तरीके से किए गए कब्जे को हटवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।