Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSecond Phase of RTE Admission Process for Poor Children in Private Schools Begins

जनपद के 5599 गरीब बच्चे कांवेंट में कर सकेंगे निशुल्क पढ़ाई

Siddhart-nagar News - प्रथम चरण में 323 बच्चे चयनित, स्कूलों का आवंटन जल्द होगा ल 5599 गरीब परिवार के बच्चों को कांवेंट स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा। आरटीई के

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 4 Jan 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बीते एक जनवरी से शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू गया है। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। मार्च तक चार चरणों में आवेदन मांगे जाएंगे। जिसमें कुल 5599 गरीब परिवार के बच्चों को कांवेंट स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

आरटीई के तहत निजी कान्वेंट विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। सभी खर्चों को वहन करने का काम सरकार की ओर से होता है। 2025-26 के लिए प्रथम चरण में एक दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पहले चरण में कुल 422 आवेदन आए। सत्यापन में करीब 90आवेदन निरस्त हो गए। जबकि 330 आवेदनों की लॉटरी में 323 बच्चों का चयन किया गया। अब दूसरे चरण के प्रवेश की कवायद शुरू हो गई है। बीते एक जनवरी से इसके लिए विभागीय पोर्टल खुल जाएगा। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित कुमार शुक्ला ने के मुताबिक शासन के निर्देशानुसार 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में होगी जो कि 27 मार्च 2025 तक संचालित होगी। जनपद 442 निजी स्कूलों में 5599 सीटें आवन्टित हैं। आरटीई के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र तीन साल से सात साल के बीच होनी चाहिए

मार्च तक सम्पन्न होगी प्रवेश प्रक्रिया

आरटीई के अंतर्गत ज्यादा संख्या में बच्चे एडमिशन लें इसको देखते हुए चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित होगी। पूर्व में यह तीन चरणों में संचालित हुई थी, जबकि जुलाई तक आयोजित होती थी। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च तक सम्पन्न हो जाएगी।

ये है एडमिशन की प्रक्रिया

आरटीई के अंतर्गत एडमिशन की प्रक्रिया इस प्रकार है। अधिकृत वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाएं। लॉगिन टैब खोलें। उसके बाद आवश्यक डिटेल भरकर पंजीकरण करें। उसके बाद अनिवार्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद पांच अंकों का कैपचा कोड दर्ज करें। एक बार विवरण का रिव्यू करें और पंजीकरण पर क्लिक करें। लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।

एडमिशन के लिए डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

आय प्रमाण पत्र (एक लाख या उससे कम आय का), अलाभित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र, नगर निकाय की ओर से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र।

आरटीई के तहत दूसरे चरण के लिए एक से 19 जनवरी तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। जबकि 20 से 23 जनवरी तक आवेदनों का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 जनवरी तक प्रवेश लिए जाएंगे। इसके बाद तृतीय चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- देवेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें