Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSDM Inspects Rice Purchase Centers Expresses Anger Over Low Procurement in Dumariyaganj

कम खरीद पर बिफरे एसडीएम, लगाई फटकार

सिद्धार्थनगर में एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने डुमरियागंज क्षेत्र के धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। सहियापुर केंद्र पर सबसे कम धान खरीद होने पर उन्होंने प्रभारी को फटकार लगाई। एसडीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 22 Nov 2024 01:50 PM
share Share

सिद्धार्थनगर। एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने डुमरियागंज‌‌ क्षेत्र के धान खरीद के लिए बने केंद्रों का जायजा लिया। जहां भारतीय खाद्य निगम सहियापुर सेंटर पर सबसे कम खरीद मिलने पर एसडीएम बिफर पड़े। उन्होंने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की चेतावनी दी। एसडीएम ने क्षेत्र के सहियापुर मंडी परिसर ए और बी, भनवापुर मंडी परिसर ए और बी, डुमरियागंज मंडी परिसर ए और बी और भारतीय खाद्य निगम सहियापुर (एसडब्ल्यूसी) धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया।‌ इन केंद्रों पर अब तक 45 किसानों का 5756.80 कुंतल धान क्रय करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण में सहियापुर केंद्र पर सबसे कम मात्र दो किसानों से 48 कुंतल धान खरीद पर एसडीएम बिफर पड़े‌। एसडीएम ने धान खरीद में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें