मंदिर जाने वाले रास्ते पर कब्जा, हटाने का दिया निर्देश
Siddhart-nagar News - 12 एसआईडीडी 06: डुमरियागंज कस्बे के आजाद नगर वार्ड में शनिवार को एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित व ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने पैमाइश कराई।

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज नगर पंचायत के आजाद नगर वार्ड में काली माता मंदिर को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने ईओ संग मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच में मिले कब्जा को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र कब्जा नहीं हटा तो नगर प्रशासन कब्जा हटवाएगा। जिसका शुल्क जुर्माना के रूप में वसूला जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली कि आजाद नगर वार्ड में काली माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। राजस्व कर्मियों ने पैमाइश की तो कब्जा मिला। कब्जाधारकों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं वार्ड के अन्य जगहों पर भी मिले कब्जे को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कब्जा शीघ्र नहीं हटा तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विवेक कुमार, अर्पित द्विवेदी, कासिम रिजवी, मोहम्मद हैदर शबलू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।