Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsScooty Collision Claims Life of Young Man in Siddharthnagar

स्कूटी और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

Siddhart-nagar News - कठेला थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव के पास की घटना चाया जहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी दिलीप

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 1 March 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटी और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के इटवा-बढ़नी मार्ग पर पचमोहनी गांव के पास शुक्रवार की देर शाम स्कूटी व टेंपो की टक्कर में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे सीओ ने अपनी गाड़ी से दोनों को सीएचसी इटवा पहुंचाया जहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी दिलीप (30) पुत्र मनीराम व राकेश (28)पुत्र हृदय राम राजमिस्त्री का काम करते थे। दोनों पचमोहनी गांव में काम पर गए थे। शुक्रवार की देर शाम दोनों स्कूटी से वापस घर आ रहे थे। पचमोहनी गांव के पास ही एक टेंपो से टक्कर हो गई। इसमें दिलीप की मौत हो गई जबकि राकेश घायल हो गया। इसी दौरान सीओ शोहरतगढ़ बृजेश वर्मा उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने दोनों को अपनी गाड़ी से सीएचसी इटवा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दिलीप को देखते ही मृत घोषित कर दिया और राकेश की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कठेला शेषनाथ यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें