स्कूल बस आपस में टकराकर पोल से भिड़ी, बच्चे सुरक्षित
Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 40 : शोहरतगढ़ के महादेवा चौराहा पर पोल से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस साफ शोहरतगढ़़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरत
शोहरतगढ़़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-खुनुवा बाईपास मार्ग पर बुधवार की सुबह महदेवा चौराहा पर स्कूल की दो बस टकराकर बिजली पोल से जाकर भिड़ गई। एक बस में आधा दर्जन बच्चे सवार थे लेकिन किसी को चोट नहीं आई। दूसरी बस खाली थी। बस का ड्राइवर कूदकर भाग गया। टक्कर होने से दोनों बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस के टकराने के बाद बच्चे शोर करने लगे। आसपास के लोग घटना को देखकर दौड़ पड़े। बस दुर्घटना से सड़क के दोनों तरफ आवागमन बंद हो गया। पुलिस ने जेसीबी से बसों को हटवाकर रास्ता साफ कराया।
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की बस शोहरतगढ़-पल्टादेवी मार्ग के रमवापुर नानकार गांव से आधा दर्जन बच्चों को बैठाकर सेमरा गांव की तरफ जा रही थी। अभी वह महदेवा चौराहा पर पहुंची ही थी कि शोहरतगढ़ से खुनुवां की तरफ जा रही स्कालर्स स्कूल की खाली बस से भिड़ गई। इसमें से एक बस बिजली पोल से टकरा गई। इससे पोल व तार टूटकर गिर गया। मौजूद ग्राम प्रधान राम मिलन चौधरी ने तत्काल परसिया विद्युत सब स्टेशन पर फोन कर लाइन कटवा दी वरना बड़ा हादसा हो जाता। महादेवा चौराहा पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में सवार आधा दर्जन बच्चों व दोनों बसों के ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई। मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल कर उन्हें उनके घर भेजवा दिया। थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि बस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।