सरदार पटेल ने रखी थी मजबूत राष्ट्र की नींव
20 एसआईडीडी 10: सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. कविता शाह
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के युगपुरुष है। वल्लभभाई पटेल ने जिस समर्पण भाव एवं दूरदृष्टा के साथ भारत को एकीकृत कर हमेशा के लिए एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी, वह आज भी अक्षुण्ण है। ये बातें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह ने बुधवार को विवि के प्रशासनिक भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती एवं अंतर महाविद्यालयी विविध प्रतियोगिताओं के अवसर पर कहीं।
इस मौके पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज के सौम्या पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज की कात्यानी उपाध्याय द्वितीय स्थान व जेएलएनएस पीजी कॉलेज की सलोनी प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की शिखा पांडेय प्रथम, एलबीएस पीजी कॉलेज आनंदनगर की अंशु चौरसिया ने द्वितीय व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की राधा शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकपात्रीय नाट्य प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज की कीर्ति उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में तमन्ना सैयद एलबीएस स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर प्रथम स्थान पर रहीं। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के अतुल मिश्र द्वितीय एवं शिवपति स्नातकोत्तर कॉलेज, शोहरतगढ़ से कुमारी शुभ लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की दीक्षा पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी श्रेया गौतम, शिवपति स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज द्वितीय व अनामिका गुप्ता परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर डॉ. सुनीता त्रिपाठी, प्रो. नीता यादव, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. प्रकृति राय, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. आभा द्विवेदी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।